झाझड़िया वंश के लोक देवता श्री पृथ्वीराज झाझड़िया का जन्म झाझड़िया वंश के जाट कुल में हुआ तथा (झाझरिया)झाझड़िया वंश के लोगों ने झाझड़िया वंश के 12 गांव बसाएं गांव सोलाना,मेहरपुर ,क्यामसर,गोवला छोटा भड़ौदा, बड़ा भड़ौदा मटाना, मालास,हांसलसर,नाटास,देसूसर,फतेसरा पृथ्वीराज की बहन की गायों को तीसमा बराई के ले गए तथा पृथ्वीराज सिंह व तीसमा बराई के गिरोह बीच युद्ध हुआ उस उस युद्ध में पृथ्वीराज काशीष कट कर दी धरती पर गिर गया बिना शीश के पृथ्वीराज ने 53 बुराइयों को मौत के घाट उतार दिया और गायों की रक्षा करें
🙏श्री पृथ्वीराज झाझड़िया का परिचय पिता—सालभान सिंह माता –श्रीमती सोनादेह(सोलादेह) अस्त्र –तलवा…