लखीमपुर खीरी: घर के बाहर सो रहे 6 वर्ष के बच्चों को तेंदुआ उठा कर ले गया ,मिला लाश

 लखीमपुर खीरी:घर के बाहर सो रहे 6 वर्ष के बच्चों को तेंदुआ उठा कर ले गया , मिला लाश 



लखीमपुर खीरी:




यह घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खरे जिले से दिल दहलाने वाली घटना आई है महेवागंज इलाके की यह खबर है जहां पर 16 साल के बच्चे को तेंदुआ घर से बाहर उठाकर ले गया और उसकी खेत में ले जाकर जान ले ली रविवार सुबह बच्चे का बिखरा हुआ शव बरामद किया. वन विभाग  तेंदुए की तलाश शुरू कर दी और जहां पर यह आशंका है वहां पर पिंजरे लगाए जा रहे हैं

Post a Comment

और नया पुराने