Haridwar Stampede:मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ आठ लोगों की मौत क्या कहा ,सीएम ने घायलों से

 Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ आठ लोगों 

की मौत क्या कहा सीएम ने घायलों से #haridwar #uttarakhand #haridwar mansa devi stampede




हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उसे समय  अफरा–तफरी मच गई जब किसी ने कहा की करंट आने की अफवाह फैला दी तब श्रद्धालुओं में भगदड़ मची और लगभग 6 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई 



यह घटना उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें अभी कई घायल हैं और मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पतालों में पहुंचा और वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों के परिवार एवं मृतकों के  परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जारी की और स्वयं मुख्यमंत्री 2:00 बजे हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में जाकर घायलों से मिले




जानकारी के अनुसार लगभग यह करीब सुबह 9 बजे की बात है जब श्रद्धालु ईश्वर ध्यान में मगन होकर चढ़ावा चढ़ा रहे थे तब किसी ने यह अफवाह फैला दी कि यहां पर करंट है तब श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई चारों तरफ चीख पुकार होने लगी लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लग गए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची राहत बचाव किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया अभी स्थिति निरंतरण में है लेकिन इस हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है



भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत 

वहां के एसपी धर्मेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि इस हादसे में लगभग 35 से 36 श्रद्धालु घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में लाया गया और जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल है और जिसमें सीरियस मरीजों को हाय सेंटर रेफर किया गया 


हादसे के बाद घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देने उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 सेवा की साथ एम्बुलेंस खुशियों की सवारी की दो एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई और कई घायलों को समय पर अस्पताल पहुंच कर उन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई 

इनकी हुई मौत 

1. वकील 45 
2.विशाल 19
3.विपिन 18

4.आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद  

5.शांति 60
6.रामभरोसे 65 
7.अज्ञात 19 
8.विक्की 25

सीएम धामी ने जताया दुख 

हरिद्वार स्थित  मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ प्रमुख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है उन्होंने कहा है हरिद्वार स्थित मनसा देवी मार्ग में भगदड़ करने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कहां की मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क हो और लगातार निगरानी रखी जा रही है माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता

Post a Comment

और नया पुराने